बालों का सफेद (white hair) होना एक आम समस्या है। इस समस्या से आज का युवा-वर्ग बहुत परेशान है। इसका मुख्य कारण है खान पान जीवन में भाग दौड़ इसके अलावा आधुनिक केमिकल का प्रयोग करना इत्यादि । कई कारण से जब बाल सफेद (white hair) हो जाते हैं तो प्रायः सभी बालों को काला करने के लिए बाजारू चीजों का प्रयोग करना मुख्य कारण माना जा रहा है । इससे होता यह है कि उस समय तो बाल काले हो जाते हैं, किन्तु बाद में वह पहले से भी अधिक सफेद हो जाते हैं। बाल अपनी कुदरती स्वरूप खो बैठते हैं
बाल सफेद (white hair) होने के कारण
- सर्दी की शिकायत ।
- नजला या जुकाम का बने रहना।
- कफ का अत्यधिक जाना।
- पौष्टिक आहार की कमी।
- आनुवांशिक कारण
- हार्मोन में बदलाव
- धूम्रपान
- अल्कोहल का सेवा
- प्रदूषण की समस्या
- अत्यधिक तनाव इत्यादि ।
उपर्युक्त कारणों से छोटी आयु में ही बाल सफेद होने लगते हैं।
अत्यधिक तनाव – जो लोग अधिक क्रोध, शोक एवं मानसिक परिश्रम करते हैं, उनके शरीर में गरमी बढ़ जाती है। से गरमी सिर में जाकर बालों की जड़ों में खुश्की पैदा करके, वहां खून का दौरा कम कर देती हैं और इस कारा बाल सफेद होने लगते हैं।
अल्कोहल का सेवा- अल्कोहल के सेवन से बालों में खुश्की पैदा होने लगता है जिस कारण से भी बाल सफेद होने लगते हैं।
सुगंधित इश्तहार तेलों का अधिक प्रयोग- सुगंधित इश्तहार तेलों का अधिक प्रयोग भी बालों को सफेद करने के लिए पर्याप्त होता है।
दवाइयों के अधिक सेवन से- रोगी अवस्था में खुश्की उत्प करने वाली दवाइयों के अधिक सेवन से भी बाल असमय सफेद होने लगते हैं। वंशानुगत – बालों का सफेद होना कभी-कभी इनका कार वंशानुगत कारण भी होता है भी होता है।
सफेद बालों (white hair) से छुटकारा पाने के उपाय
आज के जमाने में बालों के स्वरुप को छिपाना बहुत ही आसान हो गया है। अनेक प्रकार के खिजाय मेंहदी तथा शैंपू रूप में ब्लैक डाइयों की बाजार में भरमार है। इसका प्रयोग कर सफेद बालों से कुछ समय के लिए निजात पा सकते हैं । तो लिए बताते हैं कि कौन-कौन से उपाय हैं जिससे सफेद बालों को काला किया जा सकता है –
मेंहदी – सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए मेंहदी का प्रचलन आज सबसे ज्यादा है। मेंहदी में थोड़ा-सा नींबू का रस, कत्थे का टुकड़ा और थोड़ी-सी चीनी मिलाएं। फिर इसका पेस्ट-स बनाकर बालों में लगाएं। लगभग आधा घंटा लगा रहने दें, जब तक यह अच्छी तरह सूख न जाए। सूख जाने पर बालों को धो डालें। इस क्रिया से बालों को चमक मिलेगी और वह देखने में भी सुंदर प्रतीत होंगे।
मेंहदी लगाने की कुछ सावधानियां –
मेंहदी से डाई कभी-कभी खतरनाक साबित होती है, क्योंकि यह एलर्जी पैदा कर देती है। अतः डाई के प्रयोग से पूर्व यह परीक्षण करना आवश्यक होता है कि कहीं प्रयोग करने वाली स्त्री की खोपड़ी उस डाई के प्रयोग के प्रति एलर्जिक तो नहीं ? इसलिए हरेक बार डाई के प्रयोग से पूर्व इस परीक्षण को अवश्य ही कर लेना चाहिए (भले ही उस कंपनी की डाई का प्रयोग आप पहले कर चुकी हो)। इसके परीक्षण हेतु कान के पीछे बालों के एक छोटे- से भाग पर डाई का प्रयोग करें। इसे लंबे समय तक रहने दें। यदि वो स्थान लाल न हो जाए और चिपचिपाहटन हो, तो समझ लीजिए कि डाई आपके लिए उपयुक्त है और आप इसका बेखौफ प्रयोग कर सकती हैं।
हेयर डार्कनर– असमय सफेद हो जाने वाले बालों को पुनः काले रंग में रंगने के लिए इसे प्रयोग में लाया जाता है। बालों पर लगाया गया बढ़िया हेयर डार्कनर कई सप्ताह तक ज्यों का त्यों लगा रहता है और उसके प्रभाव से सफेद बाल भी काले दिखलाई पड़ते हैं, तथा साबुन या पानी के प्रभाव से भी यह उतरता नहीं है। अतः इसे लगाने के बाद स्नानादि से बचने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। एक बार लगाया गया हेयर डार्कनर जब कुछ उतरता प्रतीत हो, तो उसके स्थान पर पुनः इसे प्रयोग किया जा सकता है।
हेयर डाई लगाने की सावधानियां-
यह भी बालों को काला रंगने के काम में आती है। इसे खरीदते समय यह अवश्य देख लेना चाहिए कि वो प्रसिद्ध कंपनी द्वारा ही निर्मित की गई हो। इसकी प्रयोग-विधि पैकिंग के साथ ही होती है।
हेयर कलरिंग स्टिक- यदि मात्र माथे या कनपटियों के बाल ही सफेद हुए हों, तो उनके लिए हेयर कलरिंग स्टिक का प्रयोग किया जा सकता है। इस स्टिक को सफेद बालों पर हल्के-से रगड़ने से ही बाल काले हो जाते हैं। यह सस्ती भी होती है और इसका प्रयोग करना भी बहुत सरल है।
सफेद बालों (white hair) को काला करने के घरेलू नुस्खे
- सूखे आंवले के चूर्ण को पानी के साथ पेस्ट-सा बनाकर, सिर पर लेप करें तथा पन्द्रह मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धोएं। प्रतिदिन की इस क्रिया से बाल काले होने लगेंगे।सफेद होने बंद हो जाएंगे।
- एक चम्मच सूखे आंवले का चूर्ण दो घूंट पानी के साथ सोते समय लें। कुछ ही दिनों में बाल काला होने लगेंगे
- नींबू के रस में पिसा हुआ सूखा आंवला मिलाकर सफेद बालों पर लेप करने से बाल काले होते हैं।
- प्याज को पीसकर बालों पर लेप करने से बाल काले रंग के उगने शुरू हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें
बालों का उचित देखभाल कैसे करें ?
तेल मालिश से शरीर को होने वाले लाभ एवं नुकसान
अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करे?