वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bhart express Train)की महत्वपूर्ण जानकारी
भारतीय रेलवे के इतिहास में 16 अप्रैल 1853 से 2022 के बीच ट्रेनो के कई बदलाव एवं सुधार देखने को मिला है, उसी कड़ी में वर्त्तमान समय में स्वदेशी तकनीक से निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस (vande Bhart express Train) हाई स्पीड ट्रेन सामने आया है। जिसका उद्घाटन 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी रूट के लिए किया गया । इस ट्रेन को ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान समय में दो रूटों पर इसका परिचालन किया जा रहा है तीसरा रुट पटना से दिल्ली निर्धारित किया गया है । वंदे भारत एक्सप्रेस (vande Bhart express Train) के महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है-
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (vande Bhart express Train) दिए जाने वाली सुविधा इस प्रकार है-
|
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन(Vande Bhart express Train) की तकनीकी
- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के निर्माण में 80% स्वदेशी तकनीक का प्रयोग किया गया है तथा 20% विदेशों से तैयार किया गया है।
- वंदे भारत ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस का स्थान लेगी
- यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी
- 1676 मिमी अर्थात 5 फीट 6 इंच ब्रड गेज
- बिना इंजन वाली ट्रेन है
- 16 डब्बे इस में लगे हुए हैं
- 1128 यात्री बैठने की सुविधा बनाई गई है
- प्रथम श्रेणी के दो डब्बे हैं जिसमें करते डिब्बे में 52 सीट लगे हुए हैं
- बाकी के रेल डिब्बों में 78 सीट प्रत्येक डिब्बे में है
- वंदे भारत ट्रेन में 12000 हॉर्स पावर मोटर 40 डब्बे लगे हुए हैं जबकि शताब्दी ट्रेन में 6000 हॉर्स पावर लगाता है
- वंदे भारत ट्रेन 140 सेकंड में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है
- वंदे भारत ट्रेन का निर्माण इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा तैयार कराई गई है
- इस ट्रेन का निर्माण शुभम सोमनी के निर्देशन पर इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाया गया है
- ट्रेन का निर्माण भारतीय इंजीनियरों के द्वारा की गई है
Vande Bhart express Train Route वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रूट
वर्तमान समय में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन दो रूपों पर किया जा रहा है
1. नई दिल्ली से कटरा रूट पर किया जा रहा है ।
- इस रूट पर बंदे भारत ट्रेन संख्या (vande Bhart express Train Number) 22439 /40 है
- तथा 665 किलोमीटर की दूरी तय करती है और
- इस रूट पर यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन परिचालन किया जाता है
- दिल्ली से सुबह 6:00 बजे चलती है और वाराणसी 2: 30 बजे पहुंचती है
2. नई दिल्ली से वाराणसी रूट पर किया जा रहा है ।
- इस रूट पर बंदे भारत ट्रेन संख्या (vande Bhart express Train Number) 22435 /36 है
- तथा 759 किलोमीटर की दूरी तय करती है और
- इस रूट पर यह ट्रेन सप्ताह में 5दिन परिचालन किया जाता है
- इस रोड पर कानपुर तथा इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर ही होती है
* बंदे भारत ट्रेन का तीसरा रूट पटना से दिल्ली प्रारंभ किया जाएगा साथ ही अहमदाबाद और मुंबई के मध्य भी प्रारंभ किया जाएगा
Vande Bhart express Train Route वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है-
- बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 15 फरवरी 2019 को किया गया
- बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है
- एक 1128 यात्री बैठने की सुविधा है
- 16 कोच युक्त की सुविधा उपलब्ध कराई गई है
- इस ट्रेन का ट्रयल कोटा सवाई माधोपुर सेक्शन में किया गया था
- पूरे भारत में 400 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन विभिन्न मार्गों पर परिचालन किया जाएगा
- 30 साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस का स्थान वंदे भारत ट्रेन ले रही है
वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन कब किया गया ?
वंदे भारत एक्सप्रेस (vande Bhart express Train) का उद्घाटन 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी रूट के लिए किया गया
वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन कितने रुटो पर किया जा रहा है ?
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन दो रूपों पर किया जा रहा है
वंदे भारत एक्सप्रेस में कितने यात्रियों की बैठने की सुविधा है ?
एक 1128 यात्री बैठने की सुविधा है
वंदे भारत एक्सप्रेस में कितने कोच है ?
16 कोच युक्त की सुविधा उपलब्ध कराई गई है
वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा रूट का ट्रेन नम्बर क्या है ?
इस रूट पर बंदे भारत ट्रेन संख्या (vande Bhart express Train Number) 22439 /40 है
वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी रूट का ट्रेन नम्बर क्या है ?
इस रूट पर बंदे भारत ट्रेन संख्या (vande Bhart express Train Number) 22435 /36 है