Shri Ramayan yatra special train Ticket Price Schedule- श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ देश के घरेलू पर्यटक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार के भारतीय रेलवे विभाग द्वारा भारतीय प्रवासियों को सौगात दी है । इस ट्रेन के द्वारा भगवान श्री राम से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाता है । 19 दिनों का भक्तिमय सफर राजधानी दिल्ली से प्रारंभ होकर अयोध्या, सीतामढ़ी वाराणसी नासिक हंपी रामेश्वरम भादरांचल नागपुर होते हुए दिल्ली की । इस यात्रा में प्रवासी यात्री लगभग 7500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे ।

Shri Ramayan yatra special train Detail in Hindi
श्री रामायण स्पेशल ट्रेन की खास विशेषता
ट्रेन का डिजाइन | हल्का भगवा रंग खूबसूरत पेंटिंग, ट्रेन के अंदर रामायण से जुड़ी मनमोहन पेंटिंग |
ट्रेन की कुल यात्रा | 18 से 19 दिन में कुल 7500 किलोमीटर की यात्रा |
ट्रेन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी | दिल्ली’ सीतामढ़ी’ वाराणसी’ नासिक’ कृष्णकिन्धार(हम्प्पी), रामेश्वरम ,भाद्रांचल, नागपुर |
भजन | लगातार रामायण भजन |
भोजन | सात्विक,(साकाहारी), यात्रियों के मनपसंद खाना की व्यवस्था |
वातानुकूलित | पूर्णता ट्रेन वातानुकूलित, |
टिकट बुकिंग | IRCTC के पर्यटन पोर्टल के माध्यम से |
लाभार्थी | प्रवासी भारती |
यात्रा पैकेज | फर्स्ट AC- कुपे 168950 रुपया फर्स्ट AC-क्लास केबिन 146545 रुपया सेकंड AC-114065 रुपया |
श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन का लाभ (Shri Ramayan yatra special train Benefits)
श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन भारतीय प्रवासियों के लिए शुभारंभ की गई है । इस यात्रा के दौरान भगवान श्री राम से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे । इस यात्रा से भारत के धार्मिक सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी । इस यात्रा के दौरान प्रवासी भारतीय सिर्फ धार्मिक सांस्कृतिक स्थलों का हीभी भ्रमण करेंगे बल्कि साथ में यहां की सभ्यता संस्कृति समझने का अवसर प्रदान करेगा ।
श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन का मार्ग , पड़ाव और अवधि (Shri Ramayan yatra special train Rout , Duration and schedule)
श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन (Shri Ramayan yatra special train) रामायण और भगवान राम से जुड़े स्थलों का भ्रमण करेगी ट्रेन दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर भगवान श्री राम के जन्मस्थली अयोध्या पहुंचेगी यहां रामलाल का दर्शन यात्रीगण करेंगे । हनुमानगढ़ जाएंगे सरयू नदी की आरती का आनंद उठाएंगे उसके बाद बिहार के सीतामढ़ी पहुंचेंगे जहां सीता माता का जन्म स्थल है यहां से जनकपुर नेपाल में राम जानकी मंदिर का भी दर्शन यात्रीगण करेंगे । सीतामढ़ी से बक्सर की यात्रा रामरेखा घाट और रामेश्वर मंदिर का दर्शन करेंगे उसके बाद पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने के लिए वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे । वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन कर वाराणसी में स्थित अन्य धार्मिक स्थल तुलसी मंदिर संकट मोचन मंदिर का दर्शन करेंगे । यहां से यात्रीगण सड़क मार्ग से प्रयागराज संगम ले जाया जाएगा जहां श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट का दर्शन कर पाएंगे । वाराणसी और प्रयागराज में यात्री रात्रि विश्राम करेंगे । श्री रामायण स्पेशल ट्रेन वाराणसी से चलकर नासिक पहुंचेगी जहां त्रयंबकेश्वर मंदिर और पंचवटी की यात्रा करेंगे । अगला पड़ाव प्राचीन कृष्णा कंधार शहर हंपी पहुंचेंगे जहां हनुमान जन्मस्थली मंदिर एवं अन्य मंदिरों का दर्शन करते हुए यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी । रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर धनुष्कोड़ी का यात्रा करेंगे । रामेश्वरम के बाद अगला पड़ाव भद्र आंचल होगा जहां यात्रीगण सीता राम मंदिर का दर्शन करेंगे यहां से स्पेशल ट्रेन यात्रियों को लेकर आखरी पढ़ाओ नागपुर पहुंचेगी जहां रामटेक किल्ला और भगवान राम बनवास के द्वारा जहां रुके थे का दर्शन कराया जाएगा । श्री रामायण स्पेशल ट्रेन (Shri Ramayan yatra special train) यहां से वापसी प्रारंभ हो जाएगी और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी । इन पर्यटक स्थलों का 7500 किलोमीटर की यात्रा 18 से 19 दिन दिन में पूरा करेंगे ।
श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन का टिकट की कीमत (Shri Ramayan yatra special train Ticket price )
श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन की यात्रा पैकेज इस प्रकार है
- फर्स्ट AC- कुपे 168950 रुपया
- फर्स्ट AC-क्लास केबिन 146545 रुपया
- सेकंड AC-114065 रुपया
पैकेज मूल्य में –
- AC-क्लास की ट्रेन यात्रा,
- AC- होटल एवं अवसान,
- शाकाहारी मनपसंद भोजन,
- सड़क मार्ग में AC- वाहनों का उपयोग,
- यात्रा बीमा
- आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं,
- सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा ।
- डाईनिंग रेस्तरां
- अत्याधुनिक रसोई घर
- कोच में शावर की सुविधा
- सेंसर आधारित वाशरूम
- cctv यूक्त
टिकट बुकिंग कैसे करे ? (HOW TO BOOK TRAIN TICKET)
श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन की बुकिंग IRCTC के पर्यटन पोर्टल के माध्यम से टिकट बुकिंग किया जायगा .
यंहा क्लीक कर IRCTC के पर्यटन पोर्टल पर जा सकते है