Omicron bf7 | BF 7 करोना वेरिएंट कोविड के नए प्रकार , लक्षण और सावधानियां

विश्व में करोना के नए वेरिएंट  का प्रकोप 2022 के आखिरी वर्षों में पूरे दुनिया में मामले सामने आने लगे हैं. आज विश्व के सभी देशों में bf 7 करोना वेरिएंट या omicron bf7  के मामले बढ़ते जा रहे हैं . एक अनुमान के अनुसार जापान और चीन इस वायरस की चपेट में सबसे आगे हैं . महामारी विशेषज्ञों का मानना है कुछ महीने में इस महामारी से चीन की 60% आबादी संक्रमित हो सकते हैं. भारत में इस महामारी का खतरा कम बताया गया है.आज तक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में इस वायरस की  फैलनेऔर प्रभावित लोगों की प्रतिशत इस प्रकार बताया गया है-

विश्व के देशों में BF 7 करोना वेरिएंट फैल रहा है (हालात सप्ताहिक औसत)

जापान54%
साउथ कोरिया15.24%
अमेरिका8.03%
जर्मनी11.82%
ब्राजील18.69%
फ्रांस17.07 %
चीन100 प्रतिशत
भारत
अन्य देश28%

चीन के आंकड़े पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि चीन  गलत आंकड़े जारी करता है. इंग्लैंड के एक शोध संस्थान के अनुसार प्रत्येक दिन चीन में  दस लाख लोग संक्रमित हो रहे हैं तथा पांचहजार लोगों की मृत्यु हो रही है. वर्तमान में चीन के हालात ऐसे हो गए हैं अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है और नई दवाइयां भी नहीं मिल रही है. बाजारों से पेरासिटामोल पूरी तरह गायब हो चुकी है. हालात ऐसे हो गए हैं कि चीन के लोग अपनी जान बचाने के लिए दवा दुकानों को छोड़कर दवा बनाने वाली कंपनियां करखाना के पास इकट्ठा होना शुरू कर दी है. चीन में बनी कोरोना वैक्सीन लगभग 115 देशों के लोगों को लगाई गई. एक अनुमान के अनुसार चीन द्वारा निर्मित वैक्सीन जिन देशों में लगाई गई है वहां संक्रमण और मौत अन्य देशों के द्वारा निर्मित वैक्सीन से ज्यादा प्रभाव पड़ा है.कोरोना वैक्सीन के प्रकार जो विभिन्न देशों में लगाई गई है, उसका प्रतिशत आज तक न्यूज़ के अनुसार इस प्रकार है-

देशों में लगाई गईवैक्सीन का प्रकारवैक्सीन निर्मित करने वाले कंपनी या देश का नाम
185एक्स्ट्रा जमैका या185 देशों में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्सीन लगाई गई. जिसका नाम एक्स्ट्रा जमैका है जिसे भारत में covisild  नाम से जाना जाता है.
165फाइजरअमेरिका की कंपनी
113modernaअमेरिका की कंपनी
30को वैक्सीनभारत में बनी
41सिनोवेकचीन में बनी
74 सिनोफागचीन में बनी

कौन वैक्सीन कितना प्रभावी है

वैक्सीन के प्रकारकितना प्रभावी है
सिनोवेक37प्रतिशत
एक्स्ट्रा जमैका या covisild71 प्रतिशत
फाइजर72 प्रतिशत
moderna73 प्रतिशत
को वैक्सीन57 प्रतिशत
sputnik67 प्रतिशत

इस कोरोनावायरस का नाम omicron bf7  | BF 7 करोना कैसे पड़ा ?

वायरस का पूरा नाम ba.5.2.1.7 है. यह omicron केBA 5 वैरीअंट का सब वेरिएंट है.

omicron bf7  | BF 7 करोना वेरिएंट कितना खतरनाक है :-

  • omicron bf7 अन्य वेरिएंट्स ज्यादा खतरनाक है. इसमें संक्रमण फैलाने की शक्ति सबसे ज्यादा है.
  • omicron bf7  से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले सभी प्रभावित हो सकते हैं
  • omicron bf7 के सेस वेरिएंट ओसतन4 लोगों को प्रभावित कर सकता है. किंतु इसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को प्रभावित कर सकता है

omicron bf7 | BF 7 करोना वेरिएंट संक्रमण के लक्षण :-

  • इसके लक्षण omicron के अन्य वायरस ओं की तरह  है,-संक्रमित व्यक्ति को बुखार आना खासी, गले में खराश नाक बहना थकान उल्टी आना इत्यादि
  • यह वेरिएंट कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली लोगों को जल्दी प्रभावित करता है
  • गंभीर बीमारी  से ग्रसित लोगों को अपनी चपेट में जल ले लेता है
  • जो कोविड-19  वैक्सीन नहीं लिए हैं उन्हें खतरा सबसे ज्यादा है
  • बूस्टर डोज वाले व्यक्ति जरी संक्रमित होते हैं तो उन्हें विशेष प्रभाव नहीं डालेगा वह बहुत जल्द ठीक हो जाएगा.
  • लंबे समय से बदन में दर्द हो तो उन्हें कोई टेस्ट करा लेना चाहिए.

omicron bf7 | BF 7 करोना वेरिएंट के संक्रमण से बचाओ और सावधानियां

  • शारीरिक दूरी बनाए:- करोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. संस्था संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें
  • सार्वजनिक स्थलों पर दूरी बनाए रखें, भीड़-भाड़ इलाकों में जाने से बचे तथा खांसने छींकने वालों व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें
  • मास्क का सदा प्रयोग करें:- कोरोनावायरस का बचाव का सरल तरीका है सदा मास का प्रयोग करें घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.
  • कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज जरूर लगाएं. यदि आप अभी तक कोविड-19 बूस्टर डोज नहीं लिए हैं तो इसे जरूर लगा ले
  • भीड़भाड़ वाले स्थानों से जाने से बचें
  • साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें
  • इसने टाइगर का इस्तेमाल जरूर करें, बाहर जाने पर साथ में सैनिटाइजर जरूर रखें और घर आने पर हाथ को साबुन से अच्छी तरह जरूर साफ करें

कोविड-19 के बूस्टर डोज लगाने वाले टॉप 10देश

1चीन58%
2भारत16%
3जापान112%
4ब्राजील57%
5अमेरिका34%
6इंडोनेशिया24%
7जर्मनी77%
8बांग्लादेश37%
9वियतनाम59%
10मेक्सिको45%

हेल्थ से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है 

कोरोना वायरस का नाम omicron bf7  | BF 7 करोना कैसे पड़ा ?

वायरस का पूरा नाम ba.5.2.1.7 है. यह omicron केBA 5 वैरीअंट का सब वेरिएंट है.

कोविड-19 के बूस्टर डोज लगाने वाले टॉप देश

जापान

omicron bf7  | BF 7 करोना वेरिएंट कितना खतरनाक है

omicron bf7 अन्य वेरिएंट्स ज्यादा खतरनाक है. इसमें संक्रमण फैलाने की शक्ति सबसे ज्यादा है.

omicron bf7 | BF 7 करोना वेरिएंट संक्रमण के लक्षण

इसके लक्षण omicron के अन्य वायरस ओं की तरह  है,-संक्रमित व्यक्ति को बुखार आना खासी, गले में खराश नाक बहना थकान उल्टी आना इत्यादि

Leave a Comment

Your email address will not be published.