lakshadweep| लक्षद्वीप का संपूर्ण जानकारी

लक्षद्वीप( lakshadweep) भारत के केंद्र शासित प्रदेशों में से एक है । अरब सागर में 36 दीपों का समूह है जिसका क्षेत्रफल लगभग 32 किलोमीटर है ।जिसमें 12 प्रवाल द्वीप, 3 प्रवाल भित्ति और जलमग्न बालू के तटें शामिल हैं। इसके  सभी दीप प्रकृति का  मनोहर दृश्य पर्यटकों को आकर्षित करती है । लक्षद्वीप( lakshadweep) के सभी दीपों के तटीय शहर केरल के तटीय शहर कोच्चि से 220 किलोमीटर से 440 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । 1956 में  लक्षद्वीप( lakshadweep) को केन्द्रशासित प्रदेश के रूप में स्थापित किया गया।

लक्षद्वीप का नामकरण- Naming of Lakshadweep-

1973 में लका दीव, मिनीकाय और अमीन द्वीप समूहों का नाम लक्षद्वीप( lakshadweep) कर दिया गया।

लक्षदीप का इतिहास-History of Lakshadweep In hindi

एक दंतकथा के अनुसार  केरल के अंतिम राजा चेरमन पेरूमल तिरुमल का शासन इन  क्षेत्रों पर था । इस्लाम धर्म के प्रभाव से भी अच्छे तरह छूता नहीं रहा सातवीं शताब्दी के दौरान इस्लाम धर्म के प्रचार प्रसार के दौरान इन क्षेत्रों पर इस्लाम धर्म का प्रभुत्व कायम हो गया । उसके बाद भारतीय प्रदेशों में यूरोपीय देश का प्रभुत्व इन क्षेत्रों पर कायम हो गया और इन क्षेत्रों में यूरोपीय के द्वारा के जहाज लूटने का काम करने लगे । लक्षद्वीप पर इस्लाम के कब्जे के बाद हिंदू शासक अरककल का शासन रहा ।अरककल का शासन काल दमनकारी था जिस कारण 1783 ईस्वी में वहां के अमीनो के कुछ आदमियों के द्वारा विरोध किए जाने पर अरककल परास्त  हो गया आरो उन लोगों के द्वारा बेंगलुरु के शासक टीपू सुल्तान को इन क्षेत्रों पर शासन करने का अनुरोध किया । अरककल की पत्नी ने  टीपू सुल्तान की अधीनता स्वीकार कर ली । भारत में 1799   टीपू सुल्तान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के हार जाने के साथ ही इन क्षेत्रों पर भी ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का अधिकार हो गया । भारत स्वतंत्र होने के बाद 1956 ईस्वी में लक्षद्वीप को भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया ।

लक्षद्वीप का सामान्य जानकारी-General information about Lakshadweep

  •  क्षेत्रफल 32 वर्ग किमी. ।
  •  द्वीपों की कुल संख्या – 36।
  •  स्थिति – अरबसागर में कोचीन से 220 से 440 किमी. तक।
  •  मानव बसाव वाले द्वीप – एण्ड्रोथ, अमीनी, अगट्टी, बित्रा, चेटलैट, काडमन काल्पेनी, कवरत्ती, किल्तन तथा मिनिकॉय ।
  •  राजधानी – कवरत्ती ।
  •  जनसंख्या – 64,473 (2011); संपूर्ण देश की जनसंख्या का 0.01%।
  •  पुरुष जनसंख्या – 33,1231
  •  महिला जनसंख्या – 31,350।
  •  ग्रामीण जनसंख्या – 14,141 (कुल जनसंख्या का 21.9%)।
  •  नगरीय जनसंख्या – 50.332 (कुल जनसंख्या का 78.1%)।
  •  अनुसूचित जातियों की संख्या-0 (कुल जनसंख्या का 0.0%)। • अनुसूचित जनजातियों की संख्या 61,120 (कुल जनसंख्या का 94.8%)।
  •  जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा द्वीप *- बित्रा (225 व्यक्ति)।
  •  जनसंख्या घनत्व – 2,149 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. ।
  •  वृद्धि दर – 6.3% (2001-2011)।
  •  लिंगानुपात – 947 :10001
  •  भाषा –  जेसरी  ,माहूल ,मलयालम (मिनिकॉय में माहूल भाषा बोली जाती है)।
  •  साक्षरता-91.8% (पुरुष साक्षरता : 95.6% तथा महिला साक्षरता : 87.9%)।
  • नकदी फसल – नारियल तथा अन्य खाद्यान्न ।
  •  उद्योग – नारियल की जटा का उद्योग, मत्स्ययन एवं गरी।
  • मुख्य उपज – नारियल तथा नारियल उत्पाद, केला, कोलोकेसिया, जैकफ्रूट, चोल, गुड़, सिरका तथा मछली हैं
  •  हवाई अड्डा – अगट्टी द्वीप ।
  • लक्षद्वीप( lakshadweep) का पर्यटन  -Tourism of Lakshadweep

  • चेरियम, सुहेली, वालियाकारा तथा टीनाकारा पर्यटन केद्र। बांगारम में पर्यटक स्थल तथा कवरत्ती द्वीप का प्रशासनिक मुख्यालय । बेनग्राम में ‘अन्तर्राष्ट्रीय टूरिस्ट रिसॉर्ट’ स्थित है।
  • यहां के बंगारू दीप पर BHEL द्वारा देश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा कभी स्थापित की गई है
  • आधा डिग्री चैनल (Half Degree Channel) : मालदीव की राजधानी माले एवं भूमध्य रेखा के बीच हिन्द महासागर में पूरब से पश्चिम बहने वाला एक चैनल।*
  •  आठ डिग्री चैनल (8° Channel) – मिनिकाय और मालदीव के बीच उत्तरी हिन्द महासागर के पूरब से पश्चिम बहने वाला एक चैनल।
  • नौ डिग्री चैनल (9° Channel) – लक्षद्वीप के कन्नानूर द्वीप समूह तथा मिनिकाय द्वीप के बीच पूरब से पश्चिम बहने वाला एक चैनल।
  •  चेरबनियानी भित्ति (Reef)– लक्षद्वीप का उत्तरी प्रवालद्वीप जिसके दक्षिणबैरमगोरे प्रवाल भित्ति स्थित है।
  •  सिसोस्ट्रिम बैंक (Sisostris Bank) – लक्षद्वीप का सबसे उत्तर स्थित उथला समुद्र जिसके पूरब पडुला बैंक स्थित है। *
  •  
  •  यहाँ से लोकसभा हेतु एक सदस्य निर्वाचित होता है।

इसे भी पढ़े

चुनावी बॉन्ड  Electral Bonds

रास्ट्रीय गीत बन्दे मातरम

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

राष्ट्रीय ध्वज लगाने या फहराने के नियम

भारतीय संविधान में नागरिकता

भारतीय संविधान के अनुच्छेद

भारतीय राज्यों का गठन का क्रम

Leave a Comment

Your email address will not be published.