Khortha Times Patrika | खोरठा टाइम्स पत्रिका अंक-02

संपादक की कलम से

खोरठा भाषा का डिजिटल  मासिक पत्रिका ‘खोरठा टाइम्स (Khortha Times Patrika)’अक्तूबर 2022(दूसरा अंक ) आपके  सामने  प्रस्तुत है . प्रथम  अंक में आप सबों  का भरपूर प्यार एवं  स्नेह  मिला है. खोरठा  टाइम्स  परिवार  इसके  लिए  आप  सबों को  आभार प्रकट करता है. उम्मीद है, कि  आने  वाले  अंको  में भी इसी  तरह आप  सबों का  पत्रिका  को  प्यार  स्नेह  एवं समर्थन  मिलता  रहा तो अवश्य  ही खोरठा  भाषा के  विकास में यह  पत्रिका मील का पत्थर  साबित  होगी । हमें खेद है की खोरठा  टाइम का  दूसरा अंक विलंब से आप सबों  को मिल रहा है, क्योंकि जहां पाठकों का लगाव पत्रिका के साथ दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है ,वहीं खोरठा भाषा के लेखकों एवं बुद्धिजीवियों का समर्थन अभी भी पत्रिका को नहीं मिल रहा है. पत्रिका में छपने लायक सामग्री के उपलब्ध नहीं होने के कारण आपकी पत्रिका समय पर नहीं छप सका ।  खोरठा भाषा के सभी माननीय लेखकों, रचनाकारों एवं बुद्धिजीवियों से नम्र निवेदन है कि अपनी कलम की ताकत को समझें और खोरठा भाषा के विकास में अपना भागीदारी अवश्य दें। यदि आपकी भागीदारी इस पत्रिका में रहती है तो बहुत जल्द ही यह पत्रिका डिजिटल और प्रिंट के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। खोरठा भाषा झारखंड की एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय भाषा होने के बावजूद भी यह भाषा कुछ ही लोगों तक सीमित है.

       पुराने एवं नए रचनाकारों की रचना इस पत्रिका में प्रकाशित की जाती है. वैसे इच्छुक रचनाकार अपनी रचना को इस पत्रिका के माध्यम से अपनी रचना  लोगों पहुंचा सकते है. मैं सभी खोरठा भाषा भाषी बंधुओं से निवेदन करता हूं कि वे प्रत्येक माह पत्रिका एवं उसमें छपे लेखों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें जिसे हमें की जिससे कि हम आपकी पत्रिका को और बेहतर बनाने का प्रयास कर सके और पत्रिका को आपके पास लाने में शामिल लोगों का हौसला बना रहे.

         पत्रिका बहुत ही सावधानी से तैयार की जाती है फिर भी अगर कोई अशुद्धियां रह जाती है तो संपादक मंडल आपसे क्षमा प्रार्थी हैं और इस पत्रिका को हर घर एवं हर व्यक्ति तक पहुंचाने में आपका सहयोग चाहिए। कम से कम प्रत्येक व्यक्ति 10 लोगों या 10 ग्रुपों में अवश्य आगे से भेजने का कष्ट करेंगे .

धन्यवाद  – डॉ. आनन्द किशोर दांगी

खोरठा टाइम्स पत्रिका अंक-02

खोरठा टाइम्स पत्रिका अंक 1 पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

खोरठा टाइम्स पत्रिका अंक 1

Leave a Comment

Your email address will not be published.