खोरठा टाइम्स पत्रिका – 01

झारखंडी भाषा साहित्य एवं संस्कृति पर ग्रंथ – लेखन एवं शोध – प्रकाशन की अनवरत प्रक्रियाएँ चल रही है इससे सुखद अनुभूति होना स्वाभाविक है। खास कर खोरठा भाषा साहित्य पर जो कार्य हो रहे हैं, उससे लगता है कि खोरठा भाषा की व्यापकता और उपादेयता में वृद्धि हो रही है। इसी को ध्यान में रखकर क्षेत्रीय भाषा खोरठा को प्रोत्साहित करने एवं इसे  सर्वजन को आसानी से उपलब्ध कराने हेतु, डिजिटल खोरठा मासिक पत्रिका ‘खोरठा टाइम्स ‘ का प्रकाशन माह अगस्त  2022 से  किया गया है । इस अंक में खोरठा भाषा एवं हिन्दी भाषा में खोरठा भाषा से सम्बधित लेख  , खोरठा भाषा संस्कृति से संबंधित समसामयिकी, खोरठा भाषा साहित्यकारों का परिचय, खोरठा भाषा साहित्य के विभिन्न विधाओं पर रचनाएं ,झारखण्ड  प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बधित विषय इत्यादि  प्रकाशित की गयी है । मैं सभी पाठको से निवेदन करते है, पत्रिका में छपे लेख एवं खोरठा रचना के बारे में अपनी प्रतिक्रिया आवश्य दे ,जिस से आपकी पत्रिका को और बेहतर बनाने का प्रयास कर सकें।

     पत्रिका बहुत सावधानी से तैयार की जाती है । फिर भी अगर कोई अशुद्धियां रह जाती है , तो संपादक  क्षमा प्रार्थी है । इस पत्रिका को प्रत्येक व्यक्तियों तक पहुंचाने में आपका सहयोग चाहिए । खोरठा भाषा विकास की इस मुहिम में आपका सहयोग आवश्यक है।

खोरठा टाइम्स पत्रिका – 01

 

खोरठा टाइम्स पत्रिका अंक 02 पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

खोरठा टाइम्स पत्रिका अंक 02