किसी भी भाषा को शास्त्रीय भाषा (classical languages) के रूप में मान्यता पाने के उसकी उत्पत्ति प्राचीन काल में अर्थात कई सौ या हजार वर्ष पहले हुवी हो तथा जिसका एक समृद्ध भासा सहित्य के साथ स्थापित इतिहास होनी चाहिए । भाषा का उस क्षेत्र की संस्कृति और परम्पराओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा हो, तथा वह भाषा किसी अन्य विद्यमान भाषा का व्युत्पन्न या आधुनिक रूप नहीं होनी चाहिए: इसकी एक अपनी स्वतंत्र और अद्वितीय संरचना होनी चाहिए ।
भारतीय भाषाओं का शास्त्रीय भाषा के रूप में सूचीबद्ध
Indian languages listed as classical languages
भारतीय भाषाओ को शास्त्रीय भाषाओं के रूप में मान्यता का निर्णय भारत सरकार ने अक्टूबर 2004 में किया था, तथा इसके लिए मानदंड भी निर्धारित किए थे । तदनुरूप तमिल 2004 में ही शास्त्रीय भाषा का दर्जा पाने वाली पहली भाषा थी । बाद में संस्कृत को यह दर्जा 2005 में तथा तेलुगू व कन्नड़ को 2008 में तथा मलयालम को 2013 में व उड़िया को 2014 में यह दर्जा प्रदान किया गया । वर्तमान समय में 11 भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया जा चुका है ।
अक्टूबर 2024 में देश की 5 अन्य पुरातन भाषाओं को शास्त्रीय भाषा (Classical Language) का दर्जा
भारत सरकार ने अक्टूबर 2024 को देश की 5 पुरातन भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ।इनमें मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया व बंगाली शामिल हैं । अब शास्त्रीय भाषा की सूची में भारत की 11 भाषाएं शामिल हो चुकी है ।
भाषाओं को शास्त्रीय भाषा के रूप में अधिसूचना की तिथि
Date of notification of languages as classical languages
क्रम संख्या | भारतीय भाषा | शास्त्रीय भाषा के रूप में अधिक सूचना की तिथि |
1 | तमिल- तमिल भारत की एक प्राचीन एवं समृद्ध भाषा है या द्रविड़ परिवार की भाषाओं की जननी है तमिल भाषा की प्राचीनतम ग्रंथ तोलका पियय्म है जो तमिल व्याकरण ग्रंथ है जिसकी रचना 500 ईसवी पूर्व माना जाता है । | 12 अक्टूबर, 2004 |
2 | संस्कृत- संस्कृत प्राचीन भारत की एक प्रमुख भाषा है जो भारतीय आर्य संस्कृति का आधार है । इसकी संबंध में कहा जाता है कि यह देवताओं की भाषा थी जिसका आदि अज्ञात है । संस्कृत साहित्य का प्राचीनतम ग्रंथ वेद है जिसकी रचना 1500 से 800 ईसवी पूर्व माना जाता है । | 25 नवम्बर, 2005 |
3 | तेलुगू- तेलुगु भाषा संस्कृत से सबसे अधिक प्रभावित भाषा है । या द्रविड़ परिवार की एक भाषा है । तेलुगु भाषा आंध्र प्रदेश में बोली जाने वाली एक प्रमुख भाषा है । | 31 अक्टूबर, 2008 |
4 | कन्नड़-कन्नड़ भाषा कर्नाटक राज्य में बोली जाने वाली एक प्राचीनतम भाषा है । इस भाषा के संबंध में छठी शताब्दी के शिलालेखों में उल्लेख मिलता है प्रोग्राम | 31 अक्टूबर, 2008 |
5 | मलयालम-केरल राज्यों में बोली जाने वाली मुख्य भाषा मलयालम है जिसकी उत्पत्ति तमिल अथवा आदि मलयालम से मानी जाती है । प्राचीनतम मलयालम को चेंतमिल कहते थे । | 8 अगस्त, 2013 |
6 | उड़िया-ओड़िया मुख्य रूप से उड़ीसा में बोली जाने वाली एक भाषा है । | 1 मार्च, 2014 |
7 | मराठी-महाराष्ट्र में बोली जाने वाली मराठी भाषा का उद्धव महाराष्ट्र प्रकृति और महाराष्ट्र आपभ्रमश से माना जाता है । मराठी भाषा का प्राचीनतम साक्षी 488 ई के मंगल विट्ठल ग्राम के ताम्रलेख से मिलता है । | 4 अक्टूबर, 2024 |
8 | पाली--पाली भाषा छठी शताब्दी ईस्वी पूर्व की भाषा है । जो उसे समय चलाए जा रहे धार्मिक आंदोलन जैन धर्म और बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार पाली -प्रकृति भाषा में किया जाता था । | 4 अक्टूबर, 2024 |
9 | प्राकृत- प्राकृत भाषा छठी शताब्दी ईस्वी पूर्व की भाषा है । जो उसे समय चलाए जा रहे धार्मिक आंदोलन जैन धर्म और बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार पाली -प्रकृति भाषा में किया जाता था । | 4 अक्टूबर, 2024 |
10 | असमिया-असमिया भाषा का उद्भव सातवीं सदी में माना जाता है परंतु इस साहित्य का विकास 13वीं शताब्दी मेंमें हुआ है । | 4 अक्टूबर, 2024 |
11 | बंगाली-बांग्ला भाषा भारतीय भाषा परिवार की एक भाषा है जिसका संबंध मगदी आपब्ध के पूर्वी रूप में विकसित भाषा है । प्राचीन बंगाल का एकमात्र अभिलेख हर प्रसाद शास्त्री द्वारा नेपाल में खोजा गया है जिसे रहस्यत्मक चार्य गीत की रचना की गई है | 4 अक्टूबर, 2024 |
इसे भी पढ़ें