Complete details of Chatra Lok Sabha constituency in hindi |चतरा लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विवरणी

चतरा लोक सभा(Chatra Lok Sabha) क्षेत्र झारखंड राज्य के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में स्थित चतरा, पलामू  एवं लातेहार जिला के क्षेत्र शामिल है । चतरा जिला के दो विधानसभा क्षेत्र सिमरिया एवं चतरा, लातेहार जिला के दो विधानसभा क्षेत्र मनिका और लातेहार तथा पलामू जिला के पांकी विधानसभा क्षेत्र शामिल है । स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद  पहली बार 1957 में चतरा  लोक सभा(Chatra Lok Sabha) निर्वाचन किया गया  । चतरा लोक सभा(Chatra Lok Sabha) क्षेत्र के अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र संख्या है 26,27, 73,74 एवं 75 शामिल है । मतदाताओ की संख्या  1425218 जिसमें पुरुष 750959 एवं महिला मतदाता 674255 है

चतरा लोक सभा क्षेत्र में शामिल निर्वाचन क्षेत्र संख्या |Constituency number included in Chatra Lok Sabha constituency

क्रम संख्याविधानसभा क्षेत्रनिर्वाचन क्षेत्र संख्याजिला
1चतरा विधानसभा क्षेत्र26चतरा
2सिमरिया विधानसभा क्षेत्र27चतरा
3मनिका विधानसभा क्षेत्र73लातेहार
4लातेहार विधानसभा क्षेत्र74लातेहार
5पाकी विधानसभा क्षेत्र75पलामू

चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शामिल विधानसभा में कुल मतदाता|Total voters in the assembly included under Chatra Lok Sabha constituency

क्रम संख्याविधानसभा क्षेत्रपुरुष मतदातामहिला मतदाताकुल मतदाताओं की संख्या
1चतरा विधानसभा क्षेत्र369989
2सिमरिया विधानसभा क्षेत्र329361
3मनिका विधानसभा क्षेत्र121215116274237489
4लातेहार विधानसभा क्षेत्र254253
5पाकी विधानसभा क्षेत्र266961
कुल मतदाताओं की संख्या7509596742551425218

चतरा लोक सभा(Chatra Lok Sabha) क्षेत्र  ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जहां पहली बार लोकसभा का चुनाव  से  आज तक कोई स्थानीय प्रतिनिधि सांसद नहीं बने हैं। अर्थात चतरा लोकसभा क्षेत्र से चतरा लोकसभा क्षेत्र के बाहर व्यक्तियों के द्वारा सांसद विजय घोषित हुए हैं । इस संबंध में साड़ी के महान नायक अमिताभ बच्चन के द्वारा भी कौन कौन बनेगा करोड़पति में भी प्रश्न पूछे हैं । देश के राष्ट्रीय स्तर के पार्टियों  के द्वारा स्थानीय प्रतिनिधियों को टिकट नहीं देने का काम किया है जिसके कारण स्थानीय प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व संभव नहीं हो पाया है ।

इसे भी पढ़ें

भारतीय राज्यों का गठन का क्रम

दमन एवं दीव

लक्षद्वीप

पांडिचेरी

दिल्ली

दादर एवं नगर हवेली

अंडमान निकोबार दीप समूह

Leave a Comment

Your email address will not be published.