भारत सरकार एवं राज्य सरकार के पदाधिकारियों का पदानुक्रम |Hierarchy of officials of Government of India and State Government in hindi

पदानुक्रम |Hierarchy:- भारत एक संसदीय शासन प्रणाली के तीन आधार है कार्यपालिका, विधायिका एवं न्यायपालिका ।  विधायिका मैं जनता के द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से चुने हुए जनप्रतिनिधि शामिल होते हैं जो कानून बनाने का काम करते हैं । कार्यपालिका विधायिका के द्वारा बनाए गए नियम कानून को धरातल पर उतारने का काम करते हैं । कार्यपालिका के पदाधिकारी संघ लोक सेवा आयोग ,राज्य लोक सेवा आयोग एवं अन्य नियुक्ति करने वाली संस्थाओं के द्वारा नियुक्त होते हैं । वही न्यायपालिका के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय, एवं सिविल न्यायालय होते हैं । जो विधायक  द्वारा बनाए गए नियम कानून एवं कार्यपालिका के द्वारा किए गए कार्यों का निगरानी अथवा नियंत्रित करने का काम करती है । उपरोक्त कार्यो को संपादित करने के लिए भारत सरकार के अधीन एवं राज्य सरकार के अधीन जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी का पदानुक्रम( Hierarchy ) दिया गया है । किसी को पत्र लिखने में आम लोगों को या सरकारी कार्यालय के पदाधिकारी कर्मचारियों कोअक्सर यह समस्या उत्पन्न होती है की सबसे ऊपर में किस वरीयता दी जाए । इन्हीं सब समस्याओं को समाधान करने हेतु आज मैं यहां भारत सरकार एवं राज्य सरकार के पदाधिकारी का पदानुक्रम (Hierarchy of officials of Government of India and State Government in hindi) इसका प्रयोग राजनीतिक समारोहों के अवसर पर किया जाता है।  जो इस प्रकार है-

भारत सरकार एवं राज्य सरकार के पदाधिकारी का पदानुक्रम:-

Hierarchy of officials of Government of India and State Government in hindi :-

भारत सरकार एवं राज्य सरकार के पदाधिकारियों का पदानुक्रम  (Hierarchy of officials of Government of India and State Government) 26 जुलाई, 1979 को इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गई थी। वर्तमान वरीयता अनुक्रम इस प्रकार है-

  1.  राष्ट्रपति
  2. उप-राष्ट्रपति
  3.  प्रधानमंत्री
  4.  राज्यों के राज्यपाल अपने-अपने राज्य में
  5.  भूतपूर्व राष्ट्रपति
  6.  भारत के मुख्य न्यायाधीश/लोक सभा के अध्यक्ष
  7.  केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्य में, उपाध्यक्ष, योजना आयोग, राज्य सभा और लोक सभा में विपक्ष के नेता
  8. क. भारत-रत्न से सम्मानित व्यक्ति
  9.  भारत स्थित विदेशों के असाधारण तथा पूर्णाधिकारी राजदूत तथा राष्ट्रमंडल देशों में उच्चायुक्त राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्य से बाहर/राज्यों के राज्यपाल अपने-अपने राज्य से बाहर
  10.  उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
  11.  राज्य सभा के उप-सभापति/राज्यों के उप-मुख्यमंत्री/लोकसभा के उपाध्यक्ष/योजना आयोग के सदस्य केंद्र के राज्य मंत्री और रक्षा मंत्रालय में रक्षा संबंधी मामलों के लिए कोई अन्य मंत्री
  12.  भारत के महान्यायवादी (एटार्नी जनरल) / मंत्रिमंडल के सचिव उप-राज्यपाल अपने-अपने संघ शासित प्रदेशों में
  13.  जनरल के अलावा उनके समान रैंक वाले सेनाध्यक्ष
  14.  भारत स्थित विदेश के असाधारण दूत तथा पूर्णाधिकारी मंत्री
  15. . राज्यों के विधानमंडलों के सभापति और अध्यक्ष अपने-अपने राज्य में, उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश
  16.  राज्यों के मंत्रिमंडल स्तर के मंत्री अपने-अपने राज्य में, संघ शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्य कार्यकारी पार्षद अपने-अपने संघशासित प्रदेशों में,
  17. केंद्र के उप-मंत्री
  18.  लेफ्टिनेंट जनरल अथवा उनके समान रैंक वाले स्थानापन्न सेनाध्यक्ष,
  19.  केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष/अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष/अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष/संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष/मुख्य निर्वाचन आयुक्त, उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश
  20.  राज्यों के मंत्रिमंडलों के मंत्री अपने-अपने राज्य से बाहर/राज्यों के विधानमंडलों के सभापति और अध्यक्ष अपने-अपने राज्य से बाहर/एकाधिकार और निर्बन्धन व्यापारिक व्यवहार आयोग के अध्यक्ष
  21.   संघ शासित प्रदेशों के मुख्यायुक्त अपने-अपने संघ शासित प्रदेशों में/राज्य के उप-मंत्री अपने-अपने राज्य में/संघ शासित प्रदेशों की विधानसभाओं के उपाध्यक्ष और दिल्ली महानगर परिषद के उप-सभापति अपने-अपने संघ शासित प्रदेशों में
  22.  राज्यों के विधानमंडलों के उप-सभापति तथा उपाध्यक्ष अपने-अपने राज्यों से बाहर/राज्यों के राज्य मंत्री अपने अपने राज्य से बाहर/उच्च न्यायालयों के अवर न्यायाधीश (प्यूने जज) अपने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर
  23.  संसद सदस्य
  24.  राज्यों के उप-मंत्री अपने-अपने राज्य से बाहर
  25.  आर्मी कमांडर/ उप-थल सेनाध्यक्ष अथवा अन्य सेवाओं में उसके समान पद वाले अधिकारी, राज्य सरकारों के मुख्य सचिव  अल्पसंख्यकों का आयुक्त/अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति आयुक्त/अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य/अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य/जनरल के रैंक के अथवा उसके समान रैंक वाले अधिकारी/भारत सरकार के सचिव (इस पद को पदेन धारण करने वाले अधिकारियों सहित/अल्पसंख्यक आयोग के सचिव/ अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति आयोग के सचिव/राष्ट्रपति के सचिव/प्रधानमंत्री के सचिव/सचिव, राज्य सभा/ लोकसभा/सालिसिटर जनरल / केन्द्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के उपाध्यक्ष
  26.  लेफ्टिनेंट जनरल के रैंक के अथवा उसके समान रैंक वाले अधिकारी
  27.  भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव एडीशनल सालिसिटर जनरल

भारतीय नौकरशाही का संरचना (structure of indian bureaucracy)

भारतीय शासन का संरचना (structure of indian government)

        1. कैबिनेट मंत्री -Cabinet Minister
        2. राज्य के मंत्री-Minister of State
        3. प्रधान सचिव-Minister of State
        4. सहायक सचिव-assistant Secretary
        5. सचिव-Secretary
        6. निर्देशक -Director
        7. उपनिदेशक -deputy director
        8. सहायक निदेशक-assistant director
        9. प्रशाखा पदाधिकारी -Section officer
        10. सहायकप्रशाखा पदाधिकारी -assistant Section officer
        11. प्रधान लिपिक-Head clerk( UDC)
        12.  लिपिक ( LDC)-

इसे भी पढ़ें

रास्ट्रीय गीत बन्दे मातरम

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

राष्ट्रीय ध्वज लगाने या फहराने के नियम

भारतीय संविधान में नागरिकता

भारतीय संविधान के अनुच्छेद

भारतीय राज्यों का गठन का क्रम

Leave a Comment

Your email address will not be published.